PM Suryoday Yojana Apply Online 2024: आवेदन शुरू ऐसे करें अप्लाई

harsh
10 Min Read
PM Suryoday Yojana Apply Online 2024
Follow Instagram Join Now
Telegram Group Join Now

PM Suryoday Yojana Apply Online 2024 प्रधानमंत्री सूर्योदय रूफटॉप सोलर पैनल योजना की घोषणा देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री द्वारा 22 जनवरी 2024 को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थिति राम मंदिर के उद्घाटन में की थी | इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश में 1 करोड़ गरीब परिवारों को को मुफ्त बिजली देना है |

सूर्योदय योजना का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र हित में बिजली बचाना है और कार्बन उत्सर्जन को कम करना है जिससे देश में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को मुफ्त बिजली व स्वच्छ वातावरण मिल सके | यह योजना देश की कल्याणकारी योजनाओं में से एक है, जिसका लाभ सीधे किसानों व गाँव के निवासियों को भी मिल सकता सकता है | PM Suryoday Yojana Apply Online

PM Suryoday Yojana

PM Suryoday Yojana केंद्र सरकार द्वारा संचालित की जा रही है जिसमे लाभार्थियों के आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से स्वीकार किये जायेंगें | आवेदन स्वीकार होने पर कुल खर्च पर सरकार 78,000 तक की सब्सिडी उपलब्ध करा रही है | यहाँ हम इस पोस्ट के माध्यम से प्रधानमन्त्री सूर्योदय योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है उसका पूरा प्रोसेस बताने वाले है | PM Suryoday Yojana Apply Online 2024

Name of the TitlePM Suryoday Yojana Apply Online 2024
Name of the PostPM Surya Ghar Muft Bijli Yojana Online Apply Process
RegistrationClick here
LoginClick here
EligibilityClick here
Subsidyclick here
Official WebsiteClick here

इस योजना के माध्यम से गरीबों के बिजली के बिल काफी हद तक कम हो जायेंगे, जिससे उनका विकास संभव हो सके | आपको बता दें की गाँवों में अभी भी 24 घंटे बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही है शायद यही कारण है की गाँव में अभी भी विकास संभव नहीं हो पाया है | इस योजना के माध्यम से गांवों में भी विकास हो पायेगा | PM Suryoday Yojana Apply Online 2024

यह भी पढ़ें:- Laptop Sahay Yojana 2024: लैपटॉप सहाय योजना गुजरात

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना में ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए | यहाँ हम आपको आवेदन करते समय किन किन चीजों की जरूरत पड़ेगी उनकी सूची उपलब्ध करा रहे है|

  • बिजली का बिल (6 माह से अधिक पुराना नहीं)
  • मोबाइल नंबर
  • आवेदक की बैंक की पासबुक (सब्सिडी के लिए)

How to Apply in PM Suryoday Yojana

ऑनलाइन आवेदन शुरू करने से पहले आपके पास आपका मोबाइल नंबर, पासबुक और बिजली का बिल जो कि 6 माह से अधिक पुराना न हो, आपके पास में होने चाहिए | PM Suryoday Yojana Apply Online 2024

यह भी देखें:- Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana 2024

रजिस्ट्रेशन करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://pmsuryaghar.gov.in/ 

Registration Process

  • अपने राज्य और जनपद का नाम चुने |
  • अपने विधुत वितरण कम्पनी का नाम चयन करें |
  • 10 अंको का Consumer नंबर दर्ज  करें और Next के आप्शन पर टिक करें |
  • आपका नाम स्क्रीन पर आ जायेगा नाम सही होने की दशा में Proceed के आप्शन पर क्लिक करें |
  • दस अंको का मोबाइल नंबर दर्ज करें और Send OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
  • OTP दर्ज करें |
  • ई-मेल आईडी दर्ज करें (ऑप्शनल)
  • कैप्चा कोड दर्ज करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |

यह भी पढ़ें:- PM Drone Didi Yojana: सरकार देगी महिलाओं को ड्रोन उड़ाने की शिक्षा, ऐसे करें आवेदन!

PM Suryoday Yojana Apply Online 2024
PM Suryoday Yojana Apply Online 2024

PM Suryoday Yojana Login Process

  • अप्लाई करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें|
  • अपना 10 अंको का मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके Next के आप्शन पर क्लिक करें |
  •  OTP दर्ज करें और Login पर्क्लिक करें |

Apply Process PM Suryoday Yojana

अप्लाई करने के लिए आपको तीन स्टेप्स से होकर गुजरना पड़ेगा जिसमे आपको अपनी पर्सनल डिटेल, बिजली बिल की डिटेल और बैंक की डिटेल को दर्ज करना होता है |

1 स्टेप्स

  • आवेदक अपना नाम दर्ज करें (बिजली बिल के अनुसार)|
  • अपनी सोशल केटेगरी सेलेक्ट करें |
  • जहाँ पर पैनल लगवाना है वहां का एड्रेस दर्ज करें |
  • अपने गाँव और शहर का नाम दर्ज करें |
  • 6 अंको का पिनकोड दर्ज करें |
  • विधुत वितरण कंपनी का सब-डिवीज़न सेलेक्ट करें (बिजली बिल के अनुसार)
  • Sanction Load दर्ज करें/ आपका बिजली कनेक्शन कितने KW का है दर्ज करें| (बिजली बिल के अनुसार)
  • सोलर रूफ केटेगरी में Residential दर्ज करें |
  • आप कितने KW का सोलर प्लांट लगवाना चाहते है किलोवाट में दर्ज करें |
  • यदि आपने पहले से सोलर प्लांट लगा रखा है तो उसकी उत्पादन यूनिट दर्ज करें अन्यथा 0 दर्ज करें |
  • Save & Next के आप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ें |

2 स्टेप्स

  • आवेदक अपनी पासबुक को अपलोड करें [JPG, JPEG & PDF Max Size 500KB]

3 स्टेप्स

  • आवेदक अपनी दर्ज की हुई सभी डिटेल को मैच कर लें और Final Submit के आप्शन पर क्लिक करें
  • सबमिट करने के बाद Go to Bank Details के आप्शन पर क्लिक करना है |
  • अपनी बैंक का नाम सेलेक्ट करें |
  • बैंक का IFSC कोड दर्ज करें |
  • खाताधारक का नाम दर्ज करें |
  • खाता संख्या दर्ज करें |
  • बैंक की पासबुक/ बैंक स्टेटमेंट को कॉपी अपलोड करें Submit के आप्शन पर क्लिक करें |

What are the Benefits of PM Suryoday Yojana?

  1. सूर्योदय योजना के लाभार्थियों को 300 यूनिट बिजली प्रति माह मुफ्त दी जाएगी |
  2. पूर्णतया नि:शुल्क आवेदन |
  3. भारत का कोई भी नागरिक इस योजना का लाभ ले सकता है |
  4. PM सूर्योदय योजना के तहत सरकार द्वारा 78,000 रूपए तक की सब्सिडी |
  5. अधिक बिजली खर्च करने वाले व्यक्तियों के लिए बेहद लाभकारी योजना |
  6. 1 किलोवाट से लेकर 10 किलोवाट तक के कनेक्शन
  7. व्यक्तिगत से लेकर इंडस्ट्री (कारखाना), खेत, सरकारी ऑफिस, प्राइवेट ऑफिस सभी जगह Installation की सुविधा

What are the Subsidy Structure of PM Suryoday Yojana

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना पूर्णतया नि: शुल्क योजना नहीं है, इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार लोगो को सोलर पैनल के लिए अधिकतम 78,000 रूपए तक की सब्सिडी उपलब्ध करा रही है | इस पोस्ट में हम आपको सरकार द्वारा मिलने वाली सब्सिडी का स्ट्रक्चर दिखा रहे है

दोस्तों इस योजना के तहत सरकार 1-2 किलोवाट तक के कनेक्शन के लिए 30,000/- KW की दर से सब्सिडी उपलब्ध करा रही है | और यदि 2 किलोवाट से अधिक कनेक्शन ले रहे है तो प्रति किलोवाट के तहत 18,000/- KW की दर से सब्सिडी दे रही है | PM Suryoday Yojana Apply Online 2024

घरों के लिए उपयुक्त छत सौर संयंत्र की क्षमता | PM Suryoday Yojana

औसत मासिक बिजली खपत (इकाइयाँ)उपयुक्त छत सोलर प्लांट क्षमतासब्सिडी सहायता
0-150 यूनिट1-2 KW30,000 से 60,000 तक
150-300 यूनिट2-3 KW60,000 से 78,000 तक
>300 यूनिट3 KW के ऊपर78,000/-
PM Suryoday Yojana Apply Online 2024

How to Calculate Subsidy

Capacity of KWEstimated Project CostSubsidyEstimated Consumer ShareRooftop Area / Sq.FeetRooftop Area / Sq. mElectricity Generation / Per Day (In KW)Electricity Generation / Per Year (In KW)Financial Saving / Per Day (Rs.)Financial Saving / Per Year (Rs.)Emission Tons Saving (In 25 Year)
150,00030,00020,000130124.32157612.96473028
21,00,00060,00040,000200198.64315325.92946057
31,45,00078,00067,0003002812.96473038.881419185
41,85,00078,0001,07,0004003717.28630751.8418921113
52,25,00078,0001,47,0005505121.6788464.823652141
62,40,00078,0001,62,0006506025.92946077.7628382170
72,80,00078,0002,02,0007507030.241103790.7233112198
83,20,00078,0002,42,0008007435.5612614103.6837843226
93,60,00078,0002,82,0009008438.8814191116.6442573255
104,00,00078,0003,22,00010009343.2015768129.6047304283
PM Suryoday Yojana Apply Online 2024

PM Suryoday Yojana FAQ

  1. प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
  2. सूर्योदय योजना की पात्रता क्या है?
  3. PM सूर्योदय योजना के तहत अधिकतम कितनी सब्सिडी उपलब्ध है?
  4. PM सूर्योदय योना क्या है?
  5. बिजली का बिल कैसे निकालें?
  6. विधुत वितरण कंपनी का सब-डिवीज़न कैसे पता करें?
  7. PM सूर्योदय योजना में सब्सिडी कैसे कैलकुलेट करें?

दिए गए लिंक से आप मिलने वाली सब्सिडी को कैलकुलेट कर सकते  है https://pmsuryaghar.gov.in/rooftop_calculator

Share This Article
Leave a comment